
पानीपत, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत जिले के समालखा कस्बे में एक सैनिक के घर में चोरी हो गई। सैनिक की पत्नी अपने मायके गई थी। जब वह अपने मायके से वापस लौटी, तो उसे अलमारी से कीमती सामान गायब होने का पता चला। लाखों के सामान का वह अपने तौर पर पता लगाती रही। कुछ नहीं पता लगा करीब 20 दिन बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में साक्षी ने बताया कि वह गांव मच्छरौली की रहने वाली है। उसका पति आर्मी में नौकरी करता है। जिसके चलते वह कभी अपने मायका तो कभी अपने ससुराल रहती है। 27 अगस्त को अचानक उसकी तबीयत खराब होने के कारण वह अपनी बहन और जीजा को बुलाकर उनके साथ गांव लाडवा चली गई थी।वह अपना आभूषण अलमारी में रखकर उसका लॉक लगाकर चाबी अपनी सास नीलम देवी को देकर गई थी। 22 फरवरी को उसका पति अपने पिता की तबीयत खराब होने पर पिता को देखने गांव आया था। साक्षी ने अलमारी की चाबी सास से लेकर चेक किया तो उसमें से सामान गायब मिला। अलमारी से एक सोने का हार, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी टोप्स, पांच अंगूठियां, दो चांदी के कड़े समेत अन्य आभूषण गायब मिले। कुल मिलाकर करीब नौ तोला 200 ग्राम सोने के आभूषण थे। तब से लेकर वह अपने परिजनों से पूछताछ करती रही, लेकिन चोरी का पता नहीं लग पाया। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
