Haryana

रोहतक:पीजीआई में हुई बैरर की स्ट्राइक में लाखों का घोटाला

हड़ताल के दौरान बैरर के नाम पर लाखो रुपए का चंदा किया इकठ्ठा अब हुआ खुलासा

पीजीआई के बैरर ने इकठ्ठा होकर किया प्रदर्शन, डीसी के नाम डीडीपीओ को सौपा ज्ञापन

रोहतक, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रोहतक पीजीआई में कुछ दिन पहले कौशल रोजगार में शामिल होने को लेकर हुई बैरर की हड़ताल में बड़ा घोटाला सामने आया है। अब पीजीआई में काम करने वाले बैरर ही सामने आए हैं और वीसी व डीसी के नाम ज्ञापन सौपा है। बैरर का कहना है की हम लोग हड़ताल में शामिल नहीं थे बावजूद इसके भी हमारे नाम पर कुछ लोगो ने लाखो रुपए का चंदा इकठ्ठा किया और घोटाला किया है,यही नहीं वही लोग फर्जी कमेटी बना कर कर्मचारियों को बहला फुसला रहे है।

रोहतक पीजीआई में स्ट्राइक के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसके बाद पीजीआई में काम करने वाले अब बैरर ही मिडिया के सामने आकर फर्जीवाड़े का घुलासा किया है। दरसल पीजीआई में कुछ दिन पहले बैरर ने कौशल रोजगार की मांग को लेकर स्ट्राइक की थी जिसके बाद आरोप है की उसी हड़ताल में कुछ लोगो ने फर्जी कमेटी बनाई और सभी बैरर से 500 रुपए से लेकर 1100 रुपए तक लिए गए जिससे लाखो रुपए इकठ्ठा हो गए जिन्हे कुछ लोगो ने हजम कर लिया।

अब बाकि बैरर को इस भर्जीवाड़े की भनक लगी तो सभी बैरर इकठ्ठा होकर डीसी के नाम ज्ञापन सौपने लघु सचिवालय पहुंचे, दूसरी और पीजीआई में बैरर के पद पर तैनात आशा गौतम ने बताया की पीछले दिनों बैरर ने स्ट्राइक की थी उसमे 90 प्रतिशत से ज्यादा बैरर शामिल नहीं हुए थे वाबजूद इसके कुछ लोगो ने फर्जी तरिके से एक कमेटी बनाई और सबसे चंदा इकठ्ठा कर लाखो रुपए का गबन हो चूका है जिसकी शिकायत पीजीआई के वीसी और डीसी को दी गई है। उन्होंने बताया की ये लोग काम कर रहे कर्मचारियों को धमकाते है इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top