Bihar

दूषित जल के प्रभाव से लाखों की मछलियां नष्ट

नालंदा-बिहारशरीफ 20 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

जिले के चेरो ओपी के समीप सरकारी तालाब में डाली गयी मछली दूषित जल के प्रभाव से नष्ट हो गयी है। इस संबंध में मत्स्य पालक रणजीत कुमार ने बताया कि सरकारी टेंडर के अनुरूप इस तालाब का टेंडर दिया गया था। जिसमें लाखों रुपये का जीरा तालाब में छोड़ा गया था ।

मत्स्य पालक ने बताया कि समय समय पर कृषि विभाग के निदेशक द्वारा तालाब का निरीक्षण कर आवश्यक उपचार भी किया जाता था । जिससें मछलियों की सुरक्षा के साथ साथ बढोतरी भी हो सके। प्रत्येक दिन देखभाल के दौरान किसी तरह की समस्या नही थी । जब गुरुवार को तालाब की ओर देखभाल के लिए गये तो सारी मछलियां मरकर पानी के ऊपर छहला रही थी । इस आशय कि सूचना मत्स्य विभाग के पदाधिकारियों को दी गयी।

सूचना पाकर मत्स्य विभाग के अधिकारियों के बीच हडकंप मच गया। पदाधिकारी घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और मछली को निकालकर मत्स्य विभाग के तकनीशियन के पास भेजा है। मछली कैसे मरी है इस बात का खुलासा नही किया गया है। आशंका जाहिर किया गया है कि पानी में अधिक केमिकल डालने सें पानी दूषित हो गया है। जिसके संपर्क में आने से लाखों रुपये की मछली नष्ट हो गयी है। जांच के बाद मत्स्य पालक को उनके क्षति का मुआवजा दिया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top