
फरीदाबाद, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर की गई ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान के गंगानगर जिले के गोविंदपुरा गांव के महेश झाझडिय़ा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस की टीम ने कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है और पूछताछ की जा रही है। मामला मोहाना के एक व्यक्ति की शिकायत पर सामने आया। शिकायतकर्ता को ‘बुक ऑफ स्ट्रैटजी 258’ नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का दावा किया जाता था। अन्य लोगों का मुनाफा देखकर शिकायतकर्ता ने भी निवेश करने का फैसला किया। ठगों ने एक ऐप का लिंक भेजकर शिकायतकर्ता का खाता खुलवाया। उन्होंने विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए 54.50 लाख रुपए जमा करवाए। ठगों ने उनके खाते में 2.87 करोड़ रुपए का फर्जी मुनाफा दिखाया। जब पीडि़त ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो खाता बंद कर दिया गया। ठगों ने पैसे निकालने के लिए 46 लाख रुपए और मांगे। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने जांच में पाया कि आरोपी ने ठगी के पैसों के लिए अपना मोबाइल नंबर देकर दूसरे के नाम से खाता खुलवाया था। पुलिस ने आरोपी को चार दिन के रिमांड पर लिया है। आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
