-बरसात में नालों से उफनकर रास्तों पर निकलती गंदगी से लोग होते हैं परेशान
-इस तस्वीर से पता चल रहा है कि जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं और अधिकारी हैं लापरवाह
-कांग्रेस नेता पंकज डावर बोले, सफाई के झूठे दावे करते हैं अधिकारी
गुरुग्राम, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिस शहर को भारतीय जनता पार्टी की सरकार, नेता और अधिकारी मिलेनियम सिटी कहते हैं, हकीकत में तो वह मलीन सिटी है। यहां की सफाई और सुविधाओं को लेकर कोई भी गंभीर नहीं है। बैठक-बैठक खेलने वाले अधिकारियों को यहां की समस्याएं या तो नजर नहीं आती या वे इन्हें दूर करने के लिए गंभीरता नहीं दिखाते। यहां के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता भी अधिकारियों को बेपरवाह बना रही है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने हाइवे की खराब हालत की तस्वीरें सांझा करते हुए कही।
पंकज डावर ने कहा कि नेशनल हाइवे-48 के किनारे बने नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। उन नालों पर से हाइवे द्वारा लगाई जाने वाली ग्रिल भी गायब है। टूटी पड़ी है। पंकज डावर ने कहा कि हाइवे के किनारे द्वारका एक्सप्रेस-वे से गुरुग्राम की तरफ आते समय की स्थिति उन्होंने देखी। नरसिंहपुर गांव के पास से करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में हाइवे का बरसाती नाला पूरी तरह गंदगी से भरा पड़ा है। जब बरसात आती है तो नाला पानी से उफान पर आ जाता है और पूरी गदंगी सर्विस लेन व हाइवे पर आ जाती है। यहां पास्को कंपनी से थोड़ा पहले बनाया जाने वाला फुटओवर ब्रिज का काम पूरा नहीं किया गया है। काफी समय से यहां सामान डाल दिया गया है, लेकिन काम शुरू नहीं किया गया। फुटओवर ब्रिज के सामान के कारण हाइवे पर हादसों का डर बना रहता है।
पंकज डावर ने कहा कि जिला प्रशासन सडक़ सुरक्षा को लेकर हाइवे व स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करता है। बैठक में बड़ी-बड़ी बातें होती हैं। हाइवे व शहर की सडक़ों को लेकर योजनाएं बनाई जाती हैं। उन योजनाओं पर काम कुछ होता नहीं। नरसिंहपुर गांव से लेकर हीरो होंडा चौक तक हाइवे के किनारे जगह-जगह से ग्रिल टूटी हुई है। ग्रिल के नहीं होने ये यहां हादसे का डर बना रहता है। क्योंकि अगर कोई भी वाहन अनियंत्रित होता है तो वह सीधा नाले में गिरेगा। पंकज डावर ने कहा कि सुरक्षा केलिहाज से यह बहुत बड़ी चूक है।
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से भी सवाल किया कि बैठकों में वे हाइवे के विषय पर चर्चा तो करते हैं, कभी फील्ड में जाकर नहीं देखते क्या। जनप्रतिनिधियों को भी शायद इन समस्याओं के समाधान की चिंता नहीं है। बजाज कंपनी से थोड़ा आगे चलकर कई वर्षों से कई फुट पानी बरसात के समय में भरता है। बिना बरसात के भी वहां पर नाले से निकलकर पानी भरा रहता है।
(Udaipur Kiran)