शिमला, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए मिल्कफैड ने पिछले दो वर्षों में 342 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 9.22 करोड़ लीटर दूध की खरीद की है। यह जानकारी पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने विधानसभा में विधायक बिक्रम सिंह के सवाल के लिखित जवाब में दी।
मंत्री ने बताया कि 1 फरवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक मिल्कफैड ने गाय का दूध 31.80 रुपए प्रति लीटर और भैंस का दूध 47 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदा। इसके बाद 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक गाय के दूध की खरीद दर 31 रुपए और भैंस के दूध की 47 रुपए प्रति लीटर रही।
वहीं 1 अप्रैल 2024 से 31 जनवरी 2025 तक दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई और इस अवधि में मिल्कफैड ने गाय का दूध 45 रुपए तथा भैंस का दूध 55 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदा। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मिल्कफैड दूध की खरीद जिला-वार नहीं बल्कि अपनी इकाइयों के माध्यम से करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
