HEADLINES

रांची में मिलिट्री इंटेलिजेंस और झारखंड एटीएस का छापा, सेना की नकली वर्दी बरामद

फ़ाइल फ़ोटो दुकान

रांची, 09 मई (Udaipur Kiran) । रांची में सेना की खुफिया एजेंसी (मिलिट्री इंटेलिजेंस) और झारखंड एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सेना की नकली वर्दी बरामद की है। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिली विशेष सूचना के आधार पर बूटी मोड़ इलाके में स्थित श्री गणेश आर्मी स्टोर पर कार्रवाई की गई। जहां से सेना की नकली वर्दी और बिना इजाजत बनाए गए लड़ाई वाले कपड़े बरामद किए गए। इन नकली वर्दियों को आम लोगों को बेचा जा रहा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए दुकान के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर बॉन्ड भरवाकर उसे छोड़ दिया गया। सदर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

उल्लेखनीय है कि इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। देश भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐसे में नकली वर्दी का मिलना चिंताजनक है। इनका इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी तत्व कर सकते हैं। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें और कौन-कौन शामिल है और उनके इरादे क्या थ

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top