HEADLINES

भारतीयों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता बजट विकसित भारत की यात्रा में मील का पत्थर : भूपेन्द्र यादव

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव बीआईए सभागार में सम्बोधन करते

पटना, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) द्वारा आयोजित बजट 2025-26 पर चर्चा के दौरान सोमवार को अपने सम्बोधन में केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र के मार्गदर्शन में पेश किया गया, 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता यह बजट विकसित भारत की यात्रा में मील का पत्थर है।

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि यह बजट सुनिश्चित करता है कि बिहार भी इस विकास गाथा में अग्रणी भूमिका में रहे। यह बजट खेती से लेकर उद्योग तक, रोज़गार से लेकर एआई तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ तक सभी क्षेत्रों में बिहार के लिए विकास के नए आयाम गढ़ेगा।

देश में फ्यूचर तकनीक और मेडिकल के विकास को देखते हुए नए आईआईटी में 6,500 सीटें बढ़ाना, मेडिकल के यूजी और पीजी के 10 हजार सीटें बढ़ाना और आने वाले पांच सालों में 75 हजार सीटें बढ़ाना। इस बात को प्रदर्शित करता है कि यह सरकार लंबे विजन के साथ काम कर रही है।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष को अगर बजट में बिहार नहीं दिख रहा है तो ये उनका नजरिया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें नहीं दिख रहा है तो 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता भी उन्हें नहीं देखेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के के नेतृत्व में 2047 के विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए एक ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top