WORLD

माइक जॉनसन फिर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर चुने गए

माइक जॉनसन

वाशिंगटन, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन से रिपब्लिकन पार्टी के नेता और सांसद माइक जॉनसन को शुक्रवार को दोबारा अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा का स्पीकर चुना गया। उन्होंने तीन मतों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की।

‘एबीसी न्यूज’ चैनल के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी के पास सदन में 219, डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 215 सीट हैं। लुइसियाना के चौथे कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले 52 वर्षीय जॉनसन को 218 और डेमोक्रेटिक पार्टी के हकीम जेफ्रीज को 215 वोट मिले।

डोनाल्ड ट्रंप ने जॉनसन को दोबारा स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व विश्वासमत हासिल करने के लिए माइक जॉनसन को बधाई। जॉनसन ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है। स्पीकर चुने जाने के फौरन बाद जॉनसन ने 119वीं कांग्रेस के सदस्यों को शपथ दिलाई।

एबीसी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से प्रसारित खबर में कहा कि ट्रंप ने राल्फ नॉर्मन और कीथ सेल्फ को जॉनसन के पक्ष में मतदान करने के लिए राजी किया। नॉर्मन और सेल्फ के मत ने जॉनसन की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top