नालंदा,बिहारशरीफ 1 मार्च (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिले के नूरसराय थानाक्षेत्र के जमालपुर गांव में शनिवार की सुबह सर्पदंश से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी।मृतिका जमालपुर गांव निवासी नरेश मांझी की पचास वर्षीय पत्नी मंदी देवी है। बताया जाता है कि उक्त महिला शनिवार की सुबह मवेशी के चारा के लिए घास काटने बघार में गयी थी। वहीं घास काटने के क्रम में सर्पदंश की शिकार हो गयी। जब वह घर पहुंची तो अचानक अचेत होकर गिर पड़ी।
महिला के परिजन ने उसे अचेत अवस्था में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए सदरअस्पताल कल्याण विगहा भेजा, जहां चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया ।घटनाक्रम की जानकारी नूरसराय थाना पुलिस को दी गयी। नुरसराय थाना पुलिस अस्पताल जाकर मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
