CRIME

जौनपुर में धारदार हथियार से अधेड़ की गला काटकर हत्या

धारदार हथियार से अधेड़ की गला काटकर हत्या क्षेत्र में फैली सनसनी
धारदार हथियार से अधेड़ की गला काटकर हत्या क्षेत्र में फैली सनसनी

जौनपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । महराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा गंभीरशाह (सुलेमपुर) में मंगलार की देर रात घर से दूर बने मकान पर अकेले सोते समय अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से प्रहार करके ओमप्रकाश (50) की हत्या कर दी। बुधवार सुबह छोटा भाई जब शौच के लिए नए मकान की तरफ गया तो भाई की लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।

थाना क्षेत्र के पूरा गम्भीरशाह (सलेमपुर) गांव निवासी ओमप्रकाश (50) मिश्रा रोज की तरह मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे पुराने घर से खाना खाकर घर से थोड़े दूर खेत के पास बन रहे नए मकान पर अकेले सोने चले गये। सुबह छोटा भाई सूर्यप्रकाश जब खेत में गया तो देखा कि ओमप्रकाश का शव खून से लतपथ हालत में पड़ा हुआ है। गला रेतकर हत्या की गई थी। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन भी आ गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। परिजन शव के पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार बदलापुर, थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा व महराजगंज एबीएस चौकी प्रभारी एसपी पांडेय परिजनों को समझाने बुझाने पर जुटे हुए है।

एएसपी ने बताया कि ओम प्रकाश मिश्रा की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल का मौका मुआयाना कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top