CRIME

नशे की हालत में जलते कचरें में गिरा अधेड, मौत

jodhpur

जोधपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ नशे की हालत में जलते कचरें में गिर गया। जिससे वह झुलस गया। परिजन ने उसे उपचार के लिए एमजीएच में भर्ती कराया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने इस बारे में मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सुपुर्द किया।

प्रतापनगर सदर पुलिस के अनुसार मामले में सोमानी कॉलेज के पास गली नंबर 7 निवासी मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद इस्हाक की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि दो दिन पहले उसका भाई मोहम्मद रियाज नशे की हालत में जलते कचरें के ढेर में गिर गया था। जिस पर वह झुलस गया और उसे उपचार के लिए एमजीएच में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। प्रतापनगर सदर पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top