CRIME

लाठी डंडों और शराब की बोतल से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट

लाठी डंडों और शराब की बोतल से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट ,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी मृतक की फाइल फोटो

जौनपुर ,06 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समदहा गांव में बुधवार की रात अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम से प्रसाद ग्रहण कर लौट रहे व्यक्ति को तीन लोगों ने मिलकर पीट-पीट कर मार डाला और फरार हो गए। उक्त गांव निवासी भूपेंद्र सिंह (45) पुत्र जयशंकर सिंह की देर रात गांव के बाहर सुनसान स्थान पर कुछ लोगों ने लाठी डंडे और शराब की बोतलों से सिर पर वार करके हत्या कर दी। भूपेंद्र सिंह बुधवार की रात में गांव से एक अखंड रामायण कार्यक्रम से खाना खाने के बाद अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में कुछ लोग घात लगाकर हमला बोल दिया। इसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घर लौटने में देर होता देखकर परिजनों ने उनकी खोजबीन की तो वह सुनसान स्थान पर खून से लथपथ हालत में मिले। सूचना पर थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले गुरुवार को बात करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त होते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मौत कैसे हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top