Bihar

रक्सौल- सीतामढ़ी रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

घटना के बाद रेलखंड पर जुटे ग्रामीण

पूर्वी चंपारण, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले में रक्सौल-सीतामढ़ी रेल खंड पर नोनियाडीह स्थित फाटक संख्या-31 के समीप मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि मृतक की पहचान नोनियाडीह पंचायत के श्रीरामपुर निवासी भीखन साह के पुत्र भरत साह (उम्र लगभग 55 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भरत साह रोजाना की तरह सुबह रेलवे लाइन किनारे टहलने निकले थे, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।

घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर के साथ भारी संख्या में ग्रामीँ घटनास्थल पर जुट गए। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। भरत साह परिवार के मुखिया थे, जिनकी असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं, स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि फाटक के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। भरत साह की मृत्यु से पूरा गांव गमगीन है। ग्रामीणों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भरत साह एक मेहनती और ईमानदार व्यक्ति थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top