BUSINESS

माइक्रोसॉफ्ट ने सर्वर समस्‍या का जल्‍द समाधान निकलने की जताई उम्‍मीद

माइक्रोसॉफ्ट के लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सेवाओं में आ रही दिक्‍क्‍तों के बीच कहा कि वह तीसरे पक्ष के सॉफ्टवेयर मंच के अपडेट की वजह से विंडोज संचालित उपकरणों के प्रभावित होने की समस्या से अवगत है। हमें उम्मीद है कि इस समस्या का समाधान जल्द निकाल लिया जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्‍ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हम तीसरे पक्ष के सॉफ्टवेयर मंच के अपडेट के कारण विंडोज उपकरणों को प्रभावित करने वाली समस्या से अवगत हैं। हमें उम्मीद है कि इस समस्या का समाधान जल्द निकाल लिया जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आए संकट के चलते दुनियाभर में एयरलाइंस, बैंकों और व्यवसायों का संचालन प्रभावित हुआ है। भारत में इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा और एयर इंडिया एयरलाइंस ने अपने नेटवर्क पर ऑनलाइन चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं में व्यवधान का सामना किया। ऐसे में उन्हें ‘मैनुअल मोड’ अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक संकट से उसकी प्रणाली अप्रभावित हैं। वहीं, शेयर बाजार एनएसई और बीएसई ने भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट प्रणाली के वैश्विक संकट से उन पर कोई असर नहीं हुआ।

उल्‍लेखनीय है कि विश्‍व की सबसे बड़ी सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज सिस्टम में आए नए ‘अपडेट’ को डाउनलोड करने से दुनियाभर में उपयोगकर्ताओं को तकनीकी रुकावट का सामना करना पड़ रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई तकनीकी खराबी से दुनियाभर में एयरलाइंस की उड़ानों, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग सहित कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर इसका व्‍यापक असर पड़ा है।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top