Bihar

एमजीसीयू की सहायक प्रोफेसर डॉ स्वेता चार्ल्स वाॅलेस फैलोशिप के लिए हुई चयनित

डा.स्वेता का फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण, 07 मार्च (Udaipur Kiran) ।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, के समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ स्वेता को क्वीन’स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट, आयरलैंड में प्रतिष्ठित चार्ल्स वॉलेस फैलोशिप के तहत विजिटिंग स्कॉलर के रूप में चुना गया है।

यह प्रतिष्ठित फैलोशिप चार्ल्स वॉलेस इंडिया ट्रस्ट द्वारा वित्तपोषित और ब्रिटिश काउंसिल द्वारा प्रशासित है, जिसका उद्देश्य भारतीय समाजशास्त्र और नृविज्ञान के विद्वानों को अनुसंधान के अवसर प्रदान करना है।डॉ. स्वेता ने मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक किया है और उन्होंने अपना पीएचडी, स्वर्गीय प्रो. विनय कुमार श्रीवास्तव (पूर्व निदेशक, नृविज्ञान सर्वेक्षण संस्थान, भारत सरकार) के मार्गदर्शन में पूर्ण किया, जिन्हें वह अपनी प्रेरणा स्रोत मानती हैं।

उनका शोधकार्य संस्कृति और पर्यावरण के अंतर्संबंधों पर केंद्रित रहा है। उनकी एम.ए. थीसिस कोन्याक नागा जनजाति की खाद्य परंपराओं पर आधारित थी, जबकि उनकी पीएचडी शोध, घाट: बनारस के रिवरफ्रंट्स – एक नृविज्ञान अध्ययन, वाराणसी के गंगा घाटों पर होने वाले सांस्कृतिक अनुष्ठानों और जल संसाधन प्रबंधन पर केंद्रित थी।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top