हरिद्वार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महानगर कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को जीवनदायिनी मां गंगा की सफाई व्यवस्था के लिए एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में गंगा बंदी के दाैरान सफाई व निर्माण में खनन की बंदरबांट का आराेप लगाया है।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि पतित पावनी मां गंगा हमारा पालन-पोषण करती हैं जबकि गंगा बंदी जो कि सफाई व निर्माण कार्य के लिए की जाती हैं, वो महज खनन की बंदरबांट के लिए होती है। पूर्व विधायक रामयश सिंह और महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में गंगा बंदी में सिर्फ खनन की खनक हैं और सफाई के नाम पर बजट की बंदरबांट हो रही है। वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा और मनोज सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में भाजपा सरकार होने के बावजूद तालमेल नहीं हैं जिसके कारण गंगा नदी की सफाई दो राज्यों की भेंट चढ़ रही हैं। निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि हरिद्वार जो कि कुंभ नगरी होने के बावजूद गंगा की सफाई व्यवस्था महज औपचारिकता की भेंट चढ़ रही हैं। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि गंगा हमारी आस्था का प्रतीक है और इसके साथ सौतेला व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी और निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि गंगा किसान के खेत को भी सींचने का काम करती है। हम सरकार से मांग करते हैं कि गंगा की सफाई दो राज्यों के तालमेल की कमी के चलते बंदरबांट की भेंट नहीं चढ़नी चाहिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान, नलिनी दीक्षित, निवर्तमान पार्षद शहाबुद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी, श्रमिक नेता विकास सिंह, आरिफ कुरैशी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला