Uttar Pradesh

मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त टीम ने मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार का लिया जायज़ा : सुशील कुमार

मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार का लिया जाएज़ा

कानपुर,25 फरवरी (Udaipur Kiran) । कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। मेट्रो सेवाएं शुरू करने से पूर्व मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) का निरीक्षण होना है। 4 सदस्यीय सीएमआरएस टीम इस सम्बन्ध में तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली से कानपुर पहुंची हुई है। यह जानकारी मंगलवार को प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि 26 फरवरी तक चलने वाले निरीक्षण के दौरान टीम मुख्य रूप से मेट्रो ट्रैक, स्टेशनों, टनल, रिसीविंग सब-स्टेशन, मेट्रो परिसरों और ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों और व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। टीम ने कानपुर पहुंचकर सबसे पहले मोतीझील से चुन्नीगंज के बीच एलिवेटेड रैम्प का मुआयना किया। इसके बाद टीम ने चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक टनल और स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, यूपीएमआरसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि सीएमआरएस टीम से पहले कल मैंने इस संबंध में तैयारियों का जायजा लेने कानपुर पहुंचा था । कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाए आरंभ करने के लिए मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) भी आने वाले समय में कानपुर मेट्रो का दौरा करेंगे। निरीक्षण और मूल्यांकन के बाद सीएमआरएस द्वारा यात्री सेवाओं के विस्तार के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्रदान किया जाएगा।

वर्तमान में कानपुर मेट्रो का परिचालन प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर आईआईटी से मोतीझील तक किया जाता है, जिसके अंतर्गत कुल 9 एलिवेटेड स्टेशन आते हैं। मोतीझील के आगे कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक यात्री सेवाओं के विस्तार से 5 नए स्टेशन; चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल, वर्तमान मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे।

उन्होंने ये भी बताया कि सभी स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे यानी एलिवेटेड रूट पर चलने वाली मेट्रो शहर में पहली बार जमीन के नीचे दौड़ेगी। इस स्ट्रेच पर यात्री सेवाओं के विस्तार से रोजाना कलेक्ट्रेट, कचहरी, सदर तहसील और मंडलायुक्त दफ्तर जाने वाले हजारों यात्रियों को लाभ होगा। नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज जैसे शहर के मुख्य व्यवयासिक केंद्र और कानपुर सेंट्रल रेल्वे स्टेशन के मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाने से शहर के अंदर ट्रैफिक जाम से मुक्त सुविधाजनक, सुखद और निर्बाध यात्रा का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top