रायपुर , 1 अगस्त (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज गुरुवार को बिलासपुर, राजनांदगांव और कांकेर समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, 24 व 48 घंटे में कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, खैरागढ़-छुृईखदान जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर गंगानगर, हिस्सार और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला है। साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। भारी वर्षा का क्षेत्र दक्षिण मध्य छत्तीसगढ़ रहेगा।
गौरेला-पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, मानपुर-मोहला व कांकेर में आरेंज अलर्ट जारी किया है। एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने के आसार हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरबा, दर्री, कटघोरा में 110 मिमी पानी गिरा है । पिछले एक जून से 31 जुलाई तक प्रदेश में 598 .1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 31 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1361.4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 225.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। प्रदेश में अगस्त में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। जुलाई के आखिरी दिन तक प्रदेश में सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल