RAJASTHAN

उपमुख्यमंत्री से मिलकर की राजस्थान को ऑर्गेनिक राज्य बनाने की मांग

उपमुख्यमंत्री से मिल की  राजस्थान को ऑर्गेनिक राज्य बनाने की मांग

जयपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मिलकर राजस्थान को पूर्ण जैविक प्रदेश बनाने की मांग की।

डॉ. अतुल गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में अवगत करवाया कि राजस्थान जैविक प्रदेश बनने की पूरी योग्यता रखता है। इससे न केवल किसानों और पशुपालकों की आय कई गुणा बढ़ेगी वरन् सरकार को भी अधिक राजस्व मिलेगा। जैविक उत्पादन में प्रदेश के हजारों महिला स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। इससे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। जैविक उत्पादों के प्रसंस्करण, वितरण से जुड़ी नई औद्योगिक इकाइयां खड़ी होगी। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एक नया उछाल आएगा। प्रतिनिधि मंडल में हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसायटी की सचिव मोनिका गुप्ता भी शामिल रहीं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री को श्री पिंजरापोल गोशाला परिसर स्थित सनराइज ऑर्गेनिक पार्क का भ्रमण का निमंत्रण भी दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top