Uttrakhand

अपर मुख्य सचिव से मिला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, बैठक बुलाए जाने की रखी मांग

अपर मुख्य सचिव से मिला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, बैठक बुलाए जाने की रखी मांग

देहरादून, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य कर्मचारियों के सेवाहितों से जुड़े प्रकरणों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से सचिवालय में मुलाकात की और प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की मांग की।

प्रांतीय प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव से हुई वार्ता में एकल पदों को लेकर बनी सहमति के आधार पर मांग का निस्तारण किया जाना, एसीपी के अंतर्गत कार्मिकों को पूर्व की भांति 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत ग्रेड वेतन का लाभ दिया जाना, पदोन्नति में शिथिलीकरण की अवधि को विस्तारित किए जाने के साथ वेतन विसंगति की रिपोर्ट पर वार्ता के लिए यथाशीघ्र बैठक बुलाए जाने की मांग की गई। इसके अलावा एलटीसी का संशोधित शासनादेश एवं जून व दिसंबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को काल्पनिक वेतन वृद्धि का शासनादेश यथाशीघ्र जारी करने की मांग की गई। प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय के अनुसार उपरोक्त सभी मांगों पर शासन स्तर पर कई दौर की वार्ता हो चुकी है। कई मांगों पर पूर्व में कई बार शासन स्तर से सहमति भी जताई जा चुकी है किंतु अब तक शासनादेश जारी न होने के कारण कार्मिकों को इसका लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top