जम्मू, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक श्यामलाल शर्मा से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने और सनातन बोर्ड के गठन की मांग रखी गई। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ठाकुर करनाल चंद और प्रीतम शर्मा ने किया। इस दौरान विक्रम महाजन, जसपाल शर्मा, मोनिका शर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। श्यामलाल शर्मा ने मूवमेंट कल्कि द्वारा उठाए गए मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इन मांगों को संबंधित अधिकारियों और विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गाय माता की रक्षा और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक कानून जल्द लाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, दिव्या ज्योति जाग्रति संस्थान के स्वामी सुचेतानंद जी धरना स्थल पर पहुंचे और मूवमेंट कल्कि को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा मूवमेंट कल्कि द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन हर सनातन धर्मावलंबी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनका संस्थान इस आंदोलन में हर संभव सहयोग देगा। मूवमेंट कल्कि पिछले 46 दिनों से अम्फाला चौक, जम्मू में धरना-प्रदर्शन कर रहा है। इस आंदोलन का उद्देश्य गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना, सनातन धर्म की रक्षा करना, और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाना है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा