गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 की एंटी ड्रग्स अवेयरनेस कमेटी द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या मधु अरोड़ा ने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए जागरूक किया।
मधु अरोड़ा ने कहा कि यदि युवा समाज को विकसित बनाना चाहते हैं तो उन्हें नशे से दूर रहना होगा। नशा न केवल हमारे शरीर को बल्कि हमारे परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वह जीवन में हर प्रकार के नशे से दूर रहेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टर एवं स्लोगन द्वारा विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने का संदेश दिया है। इस अवसर पर डॉ. मीनू शर्मा, डॉ. हरीश कुमार, डॉ. राजेश कुमार सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) हरियाणा