नालंदा, बिहारशरीफ,22 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित नियामतनगर में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण परिषद, बिहार के चेयरमैन जयराम कुमार ने बुधवार को रविकांत प्रसाद की बेटी के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कर एक अनूठी मिसाल पेश की। इस कार्यक्रम में फलदार और छायादार पौधों का भी वितरण किया गया। जयराम कुमार ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जाए।
कार्यक्रम के दौरान जयराम कुमार ने कहा कि वृक्ष हमें न केवल छाया और फल प्रदान करते हैं, बल्कि ऑक्सीजन भी देते हैं। पेड़ों का संरक्षण पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने पेड़ काटने वालों के खिलाफ अभियान चलाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर रविकांत प्रसाद ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार कि कार्यक्रम से समाज में जागरूकता लाने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे