Uttrakhand

चंपावत में महिला दिवस पर सशक्तिकरण व समानता का संदेश

महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

चंपावत, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग चंपावत द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोरल चौड़ मैदान के निकट ऑडिटोरियम हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, साथ ही डिटॉल इंडिया की तरफ से भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने कहा कि जहां पर नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है। उन्होंने देश में तेजी से घट रहे लिंगानुपात पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों समेत 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया और 3 दिवसीय पोषण कार्यक्रम का समापन भी किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top