Assam

विकास के 12 दिन के माध्यम से राज्य को विकास का संदेश: रंजीत दास

मंगलवार को बंगाईगांव में विकास के 12 दिन कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा को पुरस्कार प्रदान करते हुए मंत्री रंजीत दास।

बंगाईगांव (असम), 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम सरकार के मंत्री रंजीत दास ने कहा है कि असम के प्रत्येक जिले के विकास और उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, उद्योग, वित्त और राजस्व विभाग की योजनाओं को जोड़ते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की उल्लेखनीय पहल विकास के 12 दिन के अंतर्गत मंगलवार को बंगाईगांव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होकर अत्यंत प्रसन्न हूं।

मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि बंगाईगांव जिले के शैक्षणिक संस्थानों से हाई स्कूल अंतिम परीक्षा में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 424 छात्रों को आनंदराम बरुवा पुरस्कार के तहत 12,500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में जिले के कुल 39 शैक्षणिक संस्थानों से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में 60 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 747 छात्रों को डॉ. बाणीकांत काकती पुरस्कार के तहत स्कूटी वितरित की गई।

इसके अलावा, जिले में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत कुल 8,059 छात्रों को साइकिल प्रदान की गई।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top