जयपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत मानसरोवर जोन में गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी सर्किल स्थित लगभग 3 किलोमीटर तक मुख्य बाजारों में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर पुष्पा माई की अगुवाई में करीब 100 से भी अधिक ट्रांसजेडर द्वारा रैली के माध्यम से व्यापारियों, एवं आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस रैली का उद्देश्य शहर में स्वच्छता और सफाई के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना है। रैली में उपायुक्त (स्वास्थ्य) नवीन भारद्वाज सहित नगर निगम ग्रेटर के उपायुक्त, अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई इस स्वच्छता रैली में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा गीले व सूखे कचरे के लिये हरे व नीले डस्टबिन का उपयोग करने के बारे में जागरूक किया गया। रैली में 100 ट्रांसजेडर के समूह ने ढोल नगाड़े के माध्यम से स्वच्छता का संदेश आमजन को दिया। उपायुक्त (स्वास्थ्य) नवीन भारद्वाज ने बताया कि मानसरोवर जोन में गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी सर्किल स्थित मुख्य बाजारों में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर पुष्पा माई की अगुवाई में रैली निकाली गई है। नगर निगम ग्रेटर द्वारा किए गए इस अभिनव प्रयास से आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक होगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश