हमीरपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । होमगार्ड्स की दसवीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार ने दीपावली के त्योहार के दौरान सभी जिलावासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस खुशियों के पर्व में दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सावधानियों का पालन करना आवश्यक है।
कमांडेंट ने बताया कि दिवाली के दौरान आतिशबाजी, पटाखे और दीप जलाने से आग लगने की घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, नागरिकों को सलाह दी गई है कि दीयों और मोमबत्तियों को हमेशा सुरक्षित स्थान पर जलाएं और उनके आसपास किसी भी प्रकार की ज्वलनशील सामग्री न रखें।
विनय कुमार ने कहा कि पटाखे चलाने से पहले आस-पास का क्षेत्र साफ होना चाहिए और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पटाखे नहीं चलाने चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पटाखे चलाने के स्थान पर पानी की बाल्टी अवश्य रखें और छोटे बच्चों के पास पटाखे न चलाएं। अगर कोई पटाखा नहीं फटा है, तो उसे हाथ से छूने से बचें।
कमांडेंट ने बिजली की लाइटों के उपयोग पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि बिजली की नंगी तारों का इस्तेमाल न करें और कनेक्शन सही तरीके से लगवाएं।
सभी जिलावासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए विनय कुमार ने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियों से हम किसी बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने परिजनों और मित्रों के साथ सुरक्षित रूप से दिवाली का त्योहार मनाएं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला