Uttar Pradesh

मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित

सम्मानित करते

लखनऊ, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुराने लखनऊ में तुलसीदास मार्ग पर यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज, लखनऊ में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय की 100 से अधिक छात्राओं को पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य, पूर्व में सेवा निवृत्त शिक्षिकाएं एवं अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर बीना राय उपस्थित रहीं l कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया l इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर कुसुम लता राय ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके साथ ही विद्यालय की विकास यात्रा पर भी प्रकाश डाला। 2024 इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा निदा बानो(84 प्रतिशत) को पुरस्कृत करते हुए उनकी माता को भी सम्मानित किया गया l हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा वैष्णवी चौरसिया(87 प्रतिशत) को पुरस्कृत करते हुए उनकी भी माता को भी सम्मानित किया गया l विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्राइमरी के नन्हे मुन्हों द्वारा एक मनमोहक प्रस्तुति दी गयी lसीनियर विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शक दीर्घा में उपस्थित सभी लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top