पूर्वी चंपारण,29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के पीपराकोठी मॉडल स्कूल के सभागार में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 80 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व कल्याणपुर बीईओ तारिणी कुमार दास, कार्यक्रम संयोजक रीतज गुप्ता, प्रखंड प्रमुख रजनीश कुमार यादव व उपप्रमुख योगी मांझी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। वही पंचायत समिति सदस्य रीतज गुप्ता ने सभी बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बीईओ ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनका हौसला बढ़ता है। और उन्हे आगे बढ़ने का प्रेरणा मिलता है। शिक्षा का मतलब सिर्फ कक्षा की चारदीवारी के भीतर होने वाली गतिविधियों से कहीं ज्यादा है।
पंसस रीतज गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम को पिछले चार वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इसके तहत प्रति वर्ष क्षेत्र के सभी टॉपर बच्चों की हौसला को बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है। और इसका सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में प्रशंसा मेडल पत्र एवं बैग देकर सम्मानित किया गया। वही इंटर के टॉपर उदय कुमार, प्रिन्स कुमार एवं रौशन कुमार तथा मैट्रिक टॉपर साहेब आलम, नुरेन रजा, मो सैफ आलम को साईकिल एवं विशेष उपहार देकर नवाजा गया। मंच संचालन पप्पू कुमार ने किया। मौके पर गणेश पासवान, प्रभुनंदन ठाकुर,पवन गुप्ता, संजय शर्मा, मुकेश प्रसाद, आरएन शर्मा, आलोक शर्मा, रामप्रकाश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार