HimachalPradesh

रैल और बड़ा क्षेत्र की 11 पंचायतों की मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित 

कार्यक्रम

हमीरपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । बाल विकास परियोजना नादौन के तत्वावधान में वीरवार को बड़ा और रैल क्षेत्र की ग्यारह ग्राम पंचायतों सपड़ोह, बड़ा, फस्टे, चौड़ू, जीहण, रैल, बलडूहक, करणडोला, पुतड़ियाल, सपड़ोह तथा बरधियाड़ की मेधावी छात्राओं को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने की।

इस अवसर पर सभी मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी ने उन्हें सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा अन्य छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। शिक्षा और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियों के लिए सम्मान प्राप्त करने वाली बेटियांे में आयुषा ठाकुर, आरुषी, जानवी कौशल, दीपशिक्षा, दीपांशी, प्रिया डोगरा, दीपाली, वंशिका, सांची, शगुन, कनिका राणा, वंशिका ठाकुर, नियति, आकांक्षा धीमान, रूहानी, आरुषी, पलक, अंशिका, रिया, प्रिया, रजनी रानी, अक्षिता कौशल, अंशिका, स्वस्तिका, दीक्षा कौशल और वंशिका शामिल रही। कार्यक्रम के दौरान मेधावी बेटियों के अभिभावक, वृत पर्यवेक्षक हर्षबाला, अजय कुमार, पुष्पिंदर कुमार, क्षेत्र के गणमान्य लोग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर अभिभावकों ने बच्चियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top