सोनीपत, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस
कमिश्नरेट सोनीपत में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को स्कूल और कॉलेजों में
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बुधवार को सम्मानित किया गया। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) सुश्री
प्रबीना पी. ने अपने कार्यालय में उन छात्रों और उनके परिवारजनों को शाल और स्मृति
चिह्न देकर सम्मानित किया, जिन्होंने 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए।
सम्मानित
किए जाने वाले छात्रों उपनिरीक्षक अनिल कुमार के पुत्र अभिनव 10वीं में 96.40 प्रतिशत
प्राप्त अंक:, पुलिस चौकी खुबडू झाल, थाना गन्नौर के एसआई मुनीश कुमार के पुत्र राहुल
को दसवीं में 92.20 प्रतिशत अंक लेने पर तथा थाना गन्नौर में एएसआई बिजेंद्र कुमार
के पुत्र हर्ष कुमार को कक्षा: 12वीं में 94.40 प्रतिशत प्राप्त अंक लेने पर सम्मानित
किया गया।
सोनीपत पूर्वी पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी. ने छात्रों को मेहनत जारी रखने
और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया कि यह सफलता उनके उज्ज्वल
भविष्य के लिए सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम के दौरान, प्रबीना पी. ने उन अभिभावकों
का आभार व्यक्त किया जो पुलिस विभाग में दिन-रात सेवा देने के साथ-साथ अपने बच्चों
की शिक्षा में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों से
बच्चों को बचाने के लिए माता-पिता के प्रयासों की सराहना की। अंत में, उन्होंने सभी
से आग्रह किया कि अपनी मेहनत और समर्पण को इसी प्रकार बनाए रखें।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना