Jharkhand

मनरेगा अंतर्गत पांच पदों पर बहाली के लिए मेधा सूची जारी, छह अगस्त तक दे सकते हैं आपत्ति

जारी की गई सूचना
डीडीसी रोबिन टोप्पो

रामगढ़, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के द्वारा मनरेगा अंतर्गत पंच पदों पर बहाली निकल गई थी। मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता के समकक्ष तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता के समक्ष तकनीकी सहायक, लेखा सहायक और कंप्यूटर सहायक पद के लिए आवेदन मंगाया गया था। दावा आपत्ति का निराकरण के लिए सूचना प्रशासन के बाद योग्य एवं आरोग्य आवेदकों की प्रारंभिक औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन जिले के वेबसाइट पर कर दिया गया है।

उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो ने मंगलवार को इस संबंध में द्वितीय दावा आपत्ति हेतु सूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वह 6 अगस्त 2024 तक विकास आयुक्त सह अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यालय में हाथों-हाथ या डाक के माध्यम से दावा आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

निर्धारित अवधि के बाद किसी का दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों की मेधा सूची के अनुसार रिक्ति के 10 गुना अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा हेतु 10 अगस्त को बुलाया जाएगा। 10 गुना अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 7 अगस्त को किया जाएगा। दक्षता परीक्षा हेतु मेधा सूची का प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www. ramgarh.nic.in के माध्यम से डाउनलोड की जा सकेगी। प्रवेश पत्र जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विकास शाखा रामगढ़ से भी प्राप्त किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top