बलरामपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अन्तर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों का कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए चयन परीक्षा दो मार्च को आयोजित की गयी थी। रविवार को उक्त परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों के प्राप्तांक का मेरिट लिस्ट जारी किया गया है।
एडमिशन के लिए वर्तमान में रिक्त सीट (180 बालक+180 बालिका) की पूर्ति के लिए काउंसलिंग 07 मई से 10 मई तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भेलवाडीह में आयोजित की जा रही है। विद्यार्थी काउंसलिंग में निम्नानुसार दस्तावेज जैसे 5वीं उत्तीर्ण अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, संस्था चयन विकल्प फार्म, जन्म प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं सिकल सेल जांच प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
