RAJASTHAN

माउंट आबू में पारा पहुंचा जमाव बिंदू पर, नाै शहरों का पारा दस से नीचे

मौसम

जयपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में सर्दी धीरे-धीरे रुआब पर आने लगी है। माउंट आबू का पारा जमाव बिंदू पर पहुंच गया। इसके अलावा प्रदेश के 9 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं 6 शहरों का रात का पारा 11 डिग्री से नीचे रहा। इसके अलावा उत्तर पश्चिम राजस्थान के कई शहरों में घना कोहरा देखने को मिला। घने कोहरे के चलते वाहन चालक भी परेशान नजर आए और उन्हें वाहन चलाने के दौरान लाइट जलानी पड़ी। सुबह-शाम लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। माउंट आबू के अलावा भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान 9.7, सीकर का 7, डबोक का 9.2, चूरू का 8.6, संगरिया का 9.7, जालोर का 9.3, सिरोही का 8.1, फतेहपुर का 6.7 और करौली का 9.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा अजमेर, वनस्थली, अलवर, पिलानी, चित्तौड़गढ़ और अंता बारां का रात का पारा 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 31.5 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 16 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही।

जयपुर का रात का पारा गिरा, सर्दी में इजाफा

जयपुर के पारे में लगातार गिरावट आ रही है। इससे सर्दी में इजाफा देखने को मिल रहा है। जयपुर के पारे में 0.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सुबह के समय जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा नजर आने लगा है। जयपुर का अधिकतम तापमान 27.6 और न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के पारे में मामूली बढ़ोतरी हुई है। जयपुर में दिनभर हल्की हवाएं चली।

जयपुर में मानसरोवर व सीतापुरा रीको एरिया की हवा रेड जोन में

सर्दी बढ़ने के साथ ही जयपुर की आबोहवा भी लगातार खराब होती जा रही है। जयपुर का एक्यूआई 300 के करीब रहा। जयपुर के मानसरोवर और सीतापुरा रीको का एरिए की हवा रेड जोन में रही। मानसरोवर का एक्यूआई 332, सीतापुरा रीको का 323, आदर्श नगर का 227, पुलिस कमिश्नरेट का 267, मुरलीपुरा का 239, और शास्त्रीनगर का 261 दर्ज किया गया। हालांकि नगर निगम वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में लगातार काम रहा है। हाल ही खैरथल सहित अन्य स्थानों पर वायु प्रदूषण के चलते स्कूलों में छुट्‌टी घोषित की जा चुकी है।

पुलिस रोकेगी वायु प्रदूषण

प्रदेश में लगातार वायु प्रदूषण में इजाफा देखने को मिल रहा है। लगातार खराब होती आबोहवा को रोकने का जिम्मा अब पुलिस उठाएगी। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। प्रदेश के सभी थानाधिकारियों को थाना क्षेत्र में पराली जलने से रोकने के लिए पाबंद किया गया है। अगर थाना क्षेत्र में पराली जलाने की कोई घटना होती है तो थानाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी पुलिस अधीक्षक और जयपुर जोधपुर के पुलिस कमिश्नर को पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top