RAJASTHAN

28 शहरों का पारा 35 पार, बाड़मेर@41.2

weather summer मौसम गर्मी प्रतिकात्मक फोटो

जयपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश में सक्रिय हो रहे एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार से मौसम बदला नजर आएगा और धुलंडी को जयपुर सहित चार संभागों में बारिश की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में हीटवेव का असर देखने को मिला। बुधवार को भी हीटवेव चलने की संभावना है। मंगलवार को प्रदेश के 28 शहरों का दिन का पारा 35 पार दर्ज किया गया। जालौर और बाड़मेर का दिन का पारा 40 पार दर्ज किया गया। 41.2 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 23.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। जयपुर, फलौदी और बाड़मेर का रात का पारा 20 पार दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में 13 से 15 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर-फलोदी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर दर्ज हो रहे हैं। आगामी 48 घंटो में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने व 13 मार्च से 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। 10-11 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से. (सामान्य से 6-7 डिग्री ऊपर) दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है। राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 29 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई |

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, श्रीगंगानगर, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, नागौर, बारां, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली, दौसा, लूणकरणसर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं और पाली का दिन का पारा 35 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

जयपुर का दिन का पारा 37 तो रात का 20 पार,दिनभर छाए रहे हल्के बादल

जयपुर में गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। गर्मी बढ़ने के कारण लोग दिन में पंखे चलाने को मजबूर है। जयपुर के दिन के पारे में मंगलवार को 2.4 और रात के पारे में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में सुबह से ही आसमान में हल्के बादल नजर आए। बादलों के बीच से कई बार सूरज की आंखमिचौली भी देखने को मिली। जयपुर का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को भी पारे में और बढ़ोतरी की संभावना है। होली पर बारिश और हवाओं से पारे में एक बार फिर गिरावट आएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top