

बलरामपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में इन दिनों वैशाख महीने में आषाढ़ जैसी बारिश हो रही है। रविवार दोपहर खिली तेज धूप के बाद शाम करीब 4 बजे आंधी-तूफान के साथ जमकर हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर जिले में शनिवार के मुकाबले आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के पास एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। वहीं दूसर ट्रफ लाइन हरियाणा से केरल तक फैला है जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
