Madhya Pradesh

ग्वालियर: शहर में छह दिन बाद पारा फिर पहुंचा 43 डिग्री के पार

भीषण गर्मी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ग्वालियर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भीषण गर्मी अक्सर मई और जून में पड़ती है लेकिन पिछले कुछ सालों से गर्मी अपै्रल में ही अटैक के मूड में आ जाती है। इस बार भी अप्रैल माह शुरुआत से ही काफी गर्म बना हुआ है। मई आने में अभी पांच दिन शेष हैं। इससे पहले पिछले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान दो बार 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। मौसम के जानकारों का पूर्वानुमान है कि मई में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा। मई के पहले सप्ताह में ही अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी ग्वालियर के लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है।

इस समय देश के किसी भी भाग में कोई मजबूत मौसम प्रणाली मौजूद नहीं है। ऐसे में पड़ोसी राज्य राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहां से गर्मी और शुष्क हवाएं ग्वालियर की ओर आ रही हैं। इधर मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है। जिससे सूरज की तपन बढ़ गई है। शुक्रवार को सूर्योदय के बाद दिन चढऩे के साथ जहां धूप लगातार तेज होती चली गईं तो वहीं दोपहर में गर्म हवाओं ने लू का एहसास कराया। इसके चलते अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इससे पहले शहर में 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हालांकि न्यूनतम तापमान अभी 21.3 डिग्री सेल्सियस पर है जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है।

मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले दो दिन तक अधिकतम तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है लेकिन दो दिन बाद तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है जबकि मई की शुरुआत में हीटवेव यानी तीव्र लू की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। यानी आने वाले मई और जून में ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में भीषण गर्मी पडऩे की संभावना है। इस दौरान पिछले सालों की अपेक्षा गर्म दिनों की संख्या बढ़ सकती है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top