जयपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित जयपुर सीकर हाईवे पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराते हुए दीवार में जा घुसी। जिसके बाद कार चालक सनरुफ खोल कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि सोमवार माधो नगर स्थित रानी बाग गार्डन के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज कार जयपुर से सीकर हाईवे पर सर्विस रोड पर होते चौमू की तरफ जा रही थी। इसी दौरान लक्की फार्म हाउस से निकल रहे चौकीदार मोहन गुर्जर 50 को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वो उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से उसे कांवटियां अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी की उसके एयरबैग खुलने के कारण कार चालक की जान बच गई और वो सनरुफ खोलकर उसमें से बाहर निकला और भीड़ को देखकर फरार हो गया। पहले कार दीवार से टकराने के बाद कार का पूरा हिस्सा बिखर गया और पहिए भी कार से अलग हो गया।
—————
(Udaipur Kiran)