हमीरपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम सुरौली बुजुर्ग में साेमवार काे एक महिला घर में फंदे पर झूल गई। मृतका का पति हरियाणा में रहकर मजदूरी करता है। पुलिस ने पंचनामा करके शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इसका गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सुरौली बुजुर्ग निवासी रामबाबू प्रजापति हरियाणा में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। पत्नी राधा प्रजापति (42) गांव में दो पुत्रों के साथ अकेले रहती थी। बड़ा पुत्र गोविंद कस्बे में रहकर फोटोग्राफी का कार्य करता है। राधा ने दोनों बच्चों के सो जाने के बाद फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने सोमवार को चौकीदार सुनील कुमार की सूचना पर मृतक के शव का पंचनामा करके परिजनों के सुपुर्द किया है। सुरौली पुलिस चौकी इंचार्ज गुरुचरण सरोज ने बताया कि मृतका के माता-पिता मौके पर आ गए थे। दोनों पक्षों के सभी लोगों ने मानसिक रूप से परेशान होने की बात बताकर आत्महत्या करने की बात बताई और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसलिए शव का पंचनामा करके उन्हें सौंप दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा