मुरैना, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर से जौरा तक फिलहाल चल रही मेमू ट्रेन 19 सितंबर से कैलारस तक चलने लगेगी। इसकी सारी तैयारियां कर ली गईं हैं। ट्रेन के संचालन को लेकर कैलारस क्षेत्र के लोग भी उत्साहित हैं।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर से श्योपुर तक चलने वाले मेमू ट्रेन फिलहाल जौरा तक चल रही है। दरअसल अभी श्योपुर तक का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जैसे-जैसे कार्य पूरा होता जा रहा है वैसे वैसे ट्रेन का संचालन आगे बढ़ाया जा रहा है। अभी यह ट्रेन जौरा तक ही चल रही थी। इस ट्रेन का लाभ जौरा, सुमावली क्षेत्र के लोगों को तो मिल पा रहा है। अब इस ट्रेन का लाभ कैलारस क्षेत्र के लोगों को भी मिलने लगेगा। आगामी 19 सितंबर से ट्रेन का संचालन कैलारस तक होने लगेगा। झांसी रेल मंडल ने इसकी विधिवत सूचना भी जारी कर दी है। बताया जाता है कि 19 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे जौरा रेलवे स्टेशन से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सांसद शिवमंगल सिंह तोमर हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को कैलारस के लिए रवाना करेंगे।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा