Jammu & Kashmir

अवैध निर्माण का आरोप, जेएमसी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा

अवैध निर्माण का आरोप, जेएमसी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा

जम्मू, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुभाष नगर वार्ड नंबर 26 में अवैध निर्माण और प्रशासनिक अनदेखी का आरोप लगाते हुए मूवमेंट कल्कि के नेतृत्व में समाजसेवी मोनिका शर्मा और उनकी टीम ने जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (जेएमसी) की कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने अधूरे नाले के निर्माण और रातों-रात हो रहे अवैध निर्माण पर चिंता जताते हुए त्वरित जांच और कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नाले का निर्माण केवल दो घरों तक ही सीमित रहा जबकि बाकी घर इसकी सुविधा से वंचित हैं। अधूरे नाले पर रात के समय अवैध दुकानें बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। प्रतिनिधियों ने अधिकारियों की संभावित मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। मोनिका शर्मा ने कहा यह केवल सुभाष नगर का नहीं बल्कि पूरे शहर का मुद्दा है। जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे विकास संभव नहीं है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top