Bihar

दुर्गा पूजा पर मांस-मछली की दुकानों को बंद करने के लिए सौंपा ज्ञापन

एसडीओ को ज्ञापन सौपते परिषद के पदाधिकारी

पूर्वी चंपारण, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्र पर रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में खुले मांस-मछली और अंडा इत्यादि की दुकानों को बंद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद सह राष्ट्रीय बजरंग दल रक्सौल नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग किया गया है कि पूजा के दौरान मांसाहारी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद किया जाए, ताकि भक्तजन शुद्ध और पवित्र माहौल में पूजा अर्चना कर सकें। मौके पर संगठन के विभाग प्रमुख दिग्विजय पार्थ ने कहा कि जब पूजा पंडाल में डीजे बंद कराया जा सकता है, तो इन मांसाहारी दुकानों को बंद करने में क्या परेशानी है? सनातन धर्म और इससे जुड़े आस्था को मजाक उड़ाते हुए पूरे नगर परिषद क्षेत्र में खुलेआम मांस, मछली और अंडा बेचा जा रहा है, जिससे पावन पर्व कलुषित हो रहा है। यह गंभीर चिंता का विषय है। परिषद के वरीय कार्यकर्ता अरुण कुमार ने कहा कि सनातन धर्म की इस महान पर्व के पवित्रता को ध्यान रखते हुए सरकार और स्थानीय प्रशासन इस पर अविलंब कार्रवाई करे और पूजा संपन्न होने तक इन दुकानों को बंद कराया जाय।

इस मौके राजेश कुमार, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, पंकज गिरी, संदीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top