जींद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को जन संघर्ष मंच ने महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण मामले में डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि इस मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाई जाए। पुलिस महिला कर्मियों द्वारा दी गई शिकायत पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाए। यौन शोषण के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत बर्खास्त किया जाए। वहीं पीड़ित महिलाओं के समर्थन में खबर चलाने वाले मीडिया कर्मियों पर दर्ज मुकदमा तुरंत रद्द किया जाए। प्रधान फूलसिंह, सुधीर शास्त्री ने कहा कि जींद जिले की कई महिला पुलिस कर्मचारियों ने एसपी और अन्य के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
हरियाणा डीजीपी और महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है लेकिन आईपीएस अधिकारी के खिलाफ अब तक न तो कोई विभागीय कार्रवाई हुई है और न ही प्राथमिकी दर्ज हुई है जबकि आम आदमी के खिलाफ इस तरह की शिकायत आने पर तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो मंच द्वारा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा