Uttar Pradesh

हरदोई में वकील की हत्या के विरोध में हड़ताल, सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने वकील

फिरोजाबाद, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरदोई में वकील की हत्या के विरोध में बुधवार को वकीलों ने काम बंद हड़ताल कर इसका विरोध जताया। अकोशित वकीलों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। जिला हरदोई में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की घर में घुसकर गोलियां मारकर हुई हत्या के विरोध में बुधवार को बार एसोसियेशन के प्रभारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा व नव निर्वाचित अध्यक्ष नाहर सिंह यादव के नेतृत्व में वकीलों ने काम बंद हड़ताल कर दी। उन्होंने घटना पर आक्रोश व्याप्त करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।

ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से अभियुक्तगण की गिरफ्तारी अति शीघ्र की जाने तथा विवेचना में भी कोई विलम्ब न किए जाने, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को जल्द से जल्द लागू करने, अधिवक्ताओं को सुरक्षा हेतु सत्र लाइसेंस जारी करने, मृत अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के परिजनो को आर्थिक सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपये की संस्तुति कर आदेश पारित करने, अधिवक्ताओं की किसी भी उम्र में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उसके परिजनों को प्रदान करने, जिले में टोल टैक्स पर अधिवक्ताओं के वाहन पर टोल टैक्स न लिए जाने, फिरोजाबाद जिले में 2 टोल टैक्स बैरियर में से 1 टोल टैक्स को बन्द करने की मांग है। नियम के मुताबिक 2 टोल टैक्स के मध्य की दूरी 60 किलो मीटर से कम नहीं होनी चाहिये जबकि फिरोजाबाद में दोनों टोल टैक्स के बीच की दूरी 40 किलो मीटर है ।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top