Uttrakhand

म्यामांर में फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते आप कार्यकर्ता

हरिद्वार, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । म्यांमार में फंसे उत्तराखंड के लोगों की सकुशल वतन वापसी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) ने सिटी मजिस्ट्रेट को विदेश मंत्रालय, राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि उत्तराखंड के 24 लोग, जिसमें 9 महिलाएं हैं, रोजगार के बहाने उन्हें थाईलैंड बुलाया गया और उसके बाद उन्हें अगवा कर म्यांमार ले जाया गया, जहां उनसे फर्जी तरीके से साइबर क्राइम केंद्र में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उनकी जान को खतरा बना हुआ है। आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने सिटी मजिस्ट्रेट को विदेश मंत्रालय, राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जल्द से जल्द उनकी सकुशल भारत वापसी की मांग की है। पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा कि 24 उत्तराखंड के लोगों को वहां तरह-तरह की यातनाएं दी जा रही हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top