Bihar

कोचिंग एवं लॉज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी की सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन दिखाते एबीवीपी कार्यकर्ता

भागलपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने कोचिंग एवं लॉज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल पाण्डेय, जिला संयोजक रोहित राज और नगर मंत्री गौतम साहू शामिल थे। एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिस तरह दिल्ली की घटना घटित हुई वह दुखद है। ऐसी घटना भागलपुर में घटित ना हो इस चिंता को लेकर आज जिलाअधिकारी के समक्ष अपनी बातों को रखा और उन्होंने आश्वासन दिया कि अविलंब इस पर जांच की जाएगी और उचित दिशा निर्देश देकर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top