नाहन, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सिरमौर हिन्दू जागरण संगठन ने आज नाहन में एक ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया। यह ज्ञापन उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से भेजा गया है।
संगठन के संयोजक योगेश्वर दत्त ने बताया कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज के खिलाफ एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हमले और हिंसा की जा रही है जो बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि इस हिंसा को रोकने के लिए राष्ट्रपति को पत्र भेजा गया है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग की गई है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि संयुक्त राष्ट्र संघ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बांग्लादेश में हो रहे इस अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव डाला जाए ताकि हिन्दू समाज को सुरक्षा मिल सके और उनकी धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर