हमीरपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर निजी बस ओपरेटर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय ठाकुर की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने न्यून्तम किराया 15 रु० किया जाने सहित अन्य मांगों को सरकार के समक्ष रखा । इस मौके पर वीरेंद्र ठाकुर, भीम सिंह रांगडा, विजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
विजय ठाकुर व भीम सिंह रांगडा ने बुधधार काे बताया कि मुख्यमंत्री को निजी बस ऑपरेटर ने अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से भेजा है । उन्होंने बताया कि न्यूनतम किराए में वृद्धि के अलावा जेएनआरएम की बसो को कल्स्टर से बाहर ना चलाए जाने की मांग की गई है । उन्होंने बताया कि यूनियन ने एचआरटीसी को अस्थायी परमिट देना तत्काल प्रभाव से बन्द करने सहित प्रत्येक बस अड्डे पर निजी बस चालको व परिचालको के लिए भी बैठने की व्यवस्था की करने की मांग की।
साथ ही निजी व सरकारी बसो मे एक समान किराया लिया जाए और जो अनुदान सरकार द्वारा एचआरटीसी को दिया जा रहा है वह निजी बस ऑप्रेटरों को भी दिया जाए। मांग पत्र में एचआरटीसी द्वारा जो टाईम टेबल स्वंय बनाए जाते है तथा उन पर जो गाडियाँ चलाई जाती है पहले वो टाईम टेबल आरटीओ के माध्यम से दिये जाए और टाईम टेबल देने से पहले उन पर आपतिया या सुझाव मांगे जाने और सडको की स्थिती तथा बलैक स्पाॅट मे सुधार करने की मांग की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा