Uttar Pradesh

दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों का हाल जाना,बातचीत की

सलाहकार बोर्ड के सदस्य दिव्यांग बच्चों के साथ

—राजकीय बालिका और बाल गृह में रह रहे दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा एवं पुनर्वास की जानकारी ली

वाराणसी,03 जनवरी (Udaipur Kiran) । सर्द और गलन भरे मौसम में प्रदेश के दिव्यांग जनशक्तिकरण मंत्रालय के राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्यों ने शुक्रवार को रामनगर स्थित राजकीय बालिका और बाल गृह में रह रहे दिव्यांग बच्चों का हाल जाना। सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ उत्तम ओझा एवं डॉ संजय चौरसिया ने दिव्यांग बच्चों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।

दोनों सदस्यों ने गृह में बच्चों के शिक्षा एवं पुनर्वास की समुचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई। डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि सुधार गृह में लगभग 13 बच्चे दिव्यांग है। जिसमें बालक और बालिकाएं दोनों हैं। इसमें से कुछ मूक बधिर तो कुछ दृष्टिहीन हैं। बाकी अस्थि बाधित दिव्यांग है। डॉ ओझा ने बताया कि जल्द ही इन बच्चों के शिक्षा एवं पुनर्वास से संबंधित व्यवस्थाएं की जाएगी। संजय चौरसिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ प्रत्येक दिव्यांग को मिलना चाहिए । यहां जो बच्चे रह रहे हैं उनके लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जो वाराणसी में कार्य कर रही हैं । उनसे बातचीत कर जल्दी उनके पुनर्वास के कार्यक्रम किए जाएंगे । इन बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन प्रदान हो इस दिशा में कार्य किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top